Friday, Mar 29 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में आई कमी: विज

हरियाणा में जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में आई कमी: विज

चंडीगढ़, 18 जून(वार्ता) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बदौलत शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 30 तथा मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 101 रह गई है।



श्री विज ने बिहार में बच्चों चमकी बुखार के कारण हाे रही मौतों को लेकर कहा कि यह एक निश्चित क्षेत्र की बीमारी है फिर भी राज्य सरकार ने विभाग को ऐसी किसी भी बीमारी के बारे में स्तर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के बारे में किसी ने मीडिया को गलत जानकारी दी है तथा इसकी जांच कराई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आऊटसोर्सिंग में जहां भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है वहां जांच के आदेश दिए जाते हैं। इसके अलावा कुछ जगह पर तो ठेकेदारों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है। सरकार पर मंजूरशुदा पदों पर नियमित भर्ती भी कर रही है।

रमेश1930वार्ता

image