Friday, Apr 19 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब अनुसूचित जाति आयोग ने दिये कार्रवाई के आदेश

चंडीगढ़, 20 जून(वार्ता) पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने अनुसूचित जाति के छात्र से अवैध रूप से दाखिला फीस लेने के मामले में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।
आयोग ने फतेहगढ़ साहिब जिले में पंजाब ग्रुप ऑफ कालेज चुन्नी कलां के दोषी अधिकारियों या कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं । आयोग की अध्यक्ष तेजिन्दर कौर ने आज यहां बताया कि बस्सी पठाना तहसील के गांव चुन्नी कलां के छात्र जतिन्दर सिंह तथा अन्य ने लिखित तौर पर आयोग को सूचित किया था कि उक्त कॉलेज में बी.एड. और एम.एड. कर रहे अनुसूचित जाति के छात्रों से नाजायज़ दाखि़ला फीस ली जा रही है। आयोग ने शिक्षा विभाग के निदेशक से मामले की जांच करवाई गई जिसे दुरुस्त पाया गया। इस मामले में शिक्षा विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट भी माँगी गई है ।
शर्मा
वार्ता
image