Friday, Apr 19 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जाली दस्तावेज बनाने के मामले में पुलिस कार्रवाई के आदेश

चंडीगढ़ , 21जून (वार्ता) पंजाब अनुसूचित जाति आयोग ने जाली प्रमाणपत्र बनाने वाले तीन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं ।
आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने आज यहां बताया कि पटियाला जिला के आलमपुर गांव के बलबीर सिंंह ने शिकायत की थी कि गांव के साहिब सिंह ,भजन सिंह और होशियार सिंह राजपूत जाति के होने के बावजूद उन्हें गलत तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनवाने में कामयाब रहे ।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुये आयोग ने जिला उपायुक्त को जांच के आदेश दिये तथा जांच में शिकायत सही पायी गयी । उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने तहसीलदार को आदेश दिये हैं कि उपरोक्त व्यक्ति का जाली प्रमाणपत्र रद्द करके पुलिस कारवाई की जाये ।
शर्मा
वार्ता
image