Friday, Mar 29 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


परिवहन मंत्री इस्तीफा दें : कुलदीप राठौर

शिमला, 24 जून (वार्ता) हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आज बंजार हादसे को लेकर परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर के इस्तीफे की मांग की।
पिछले सप्ताह हुए इस बस हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है।
श्री राठौर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दिए लेकिन मंत्री क्लीन चिट दे चुके हैं और बस ऑपरेटर को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री राठौर ने कहा कि निजी बस चालकों को तीन रूट दिए गये हैं जहां बसें खचाखच भरी रहती हैं। जबकि हिमाचल पथ परिवहन निगम की 700 में से 370 बसें खड़ी हैं। जिनमें से 25 बसें कुल्लू में खड़ी हैं, बताएं ये बसें क्यों खड़ी हैं। आखिर उन बसों का प्रयोग क्यों नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री के बयान विरोधाभासी हैं। उन्होंने कहा कि आज तक नूरपुर बस हादसे की जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गई तो फिर इस जांच का क्या औचित्य रह जायेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले बड़े हादसे के बाद भी न तो सड़कों की दशा सुधारी गई और न ही ब्लैक स्पॉट ठीक किए गए।
सं महेश
वार्ता
image