Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दलित छात्रवृत्ति का बैकलॉग पूरा करने के लिए 118.42 करोड़ रुपए जारी करने के निर्देश

चंडीगढ़, 26 जून(वार्ता)पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने वित्त विभाग को 634 कॉलेजों में पढ़ रहे दलित छात्रों के लम्बित स्कॉलरशिप बैकलॉग को निपटाने के लिए 118.42 करोड़ रुपए के फंड तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं।
आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह बैकलॉग वित्तीय साल 2015-16 और 2016-17 का है। मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और जालंधर के विधायक सुशील कुमार रिंकू के साथ बैठक में इस फ़ैसले का ऐलान किया।
प्रवक्ता ने बताया कि डिग्री कॉलेजों, तकनीकी और मेडीकल शिक्षा संस्थानों समेत 312 कॉलेजों में पढ़ रहे दलित छात्रों के लिए 118.42 करोड़ रुपए में से 67.42 करोड़ रुपए जारी किये जाएंगे। इसी तरह ही बाकी 51 करोड़ रुपए स्कूल कौंसिल ऑफ एजुकेशन रिर्सच एंड प्रशिक्षण (एस.सी.ई.आर.टी.) संस्थानों में और उपरोक्त स्ट्रीमज़ के 322 कॉलेजों के छात्रों के लिए जारी किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को स्कॉलरशिप लाभपात्रियों के लिए नियमित फंड पहल के आधार पर जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई अड़चन न आये ।
शर्मा
वार्ता
image