Friday, Apr 19 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पुन: जारी खेल. विज-खिलाड़ी दो अंतिम अम्बाला

उधर, कांग्रेस के रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जननायक जनता पार्टी(जजपा) के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी राज्य के मान-सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक हैं तथा राज्य सरकार इसे चोट पहुंचाने का काम न करे। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पहले से घोषित पुरस्कार राशि में कटौती कर दी और खिलाड़ियों को रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने गत पांच साल से लगातार खिलाड़ियों का तिरस्कार किया है। दुख की बात यही है कि बार-बार खिलाड़ियों के सम्मान समारोह रद्द हुए। जींद में ओलम्पिक खिलाड़ियों तक को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूरा देश खिलाड़ियों के साथ खड़ा है तथा खिलाड़ियों को साथ लेकर उनके सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ी जाएगी। खिलाड़ियों के मान-सम्मान को किसी प्रकार की ठेस बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जजपा नेता चौटाला ने राज्य सरकार पर खेल और खिलाड़याें को बरबाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जजपा राज्य में सत्ता में आने पर खिलाड़ियों की ईनामी राशि दुगुनी करेगी और सभी खिलाड़ियों को नौकरी की गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि जजपा सरकार स्कूली स्तर से ही खेलों को बढ़ावा देगी तथा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में खेल महाविद्यालय खोलेगी। उन्होंने जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहन राशि कम करने पर राज्य सरकार की खेल नीति पर भी कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लिए खिलाड़ियों को दी जा रही अंकों में छूट वापस लेकर खेलों के लिए घातक कदम उठाया है। उन्होंने सवाल किया कि देश में अच्छे खिलाड़ियों की पौध ही नहीं होगी तो अच्छे खिलाड़ी कहां से पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता है कि राष्ट्रमंडल जैसी बड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश में पदक दिलवाने में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले हरियाणा की है।
रमेश2011वार्ता
image