Friday, Apr 19 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जेल मंत्री की बर्खास्तगी तथा घटना की न्यायिक जांच की मांग

चंडीगढ़,27 जून(वार्ता)अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की जेलों में फैली अराजकता तथा हिंसक झड़पों के लिए जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें तुरंत बर्खास्त किए जाने और सेंट्रल जेल में हुई हिंसा तथा कैदियों के भागने की घटना की न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की है।
लुधियाना केंद्रीय जेल में हुई घटनाओं पर हैरानी जताते हुये श्री बादल ने आज यहां कहा कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पंजाब के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कैदियों ने बगावत करते हुए न सिर्फ गैस सिलेंडरों से जेल में जगह जगह धमाके किए, बल्कि एक डीएसपी समेत जेल गार्डों को घायल कर दिया तथा जेल तोड़कर भाग फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि यह पंजाब की जेलों में प्रशासनिक प्रबंधों के तहस नहस होने का सूचक है। जेल प्रबंधों में तुरंत सुधार करने की जरूरत है तथा यह सुधार श्री रंधावा को तुरंत बरखास्त करके ही किए जा सकते हैं। इस मामले की जांच हो कि यह घटना कैसे हुई तथा जेल प्रशासन इसे काबू क्यों नहीं कर पाया । मामले की जांच पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय जज से कराये जाने की मांग की ।
शर्मा
वार्ता
image