Friday, Mar 29 2024 | Time 06:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दो जुलाई को सूर्यग्रहण तथा 16 जुलाई को चंद्रग्रहण

फरीदकोट ,29 जून (वार्ता) अगले माह की दो तारीख को सूर्यग्रहण तथा 16 जुलाई को खंडग्रास चंद्रग्रहण लगेगा ।
ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार ने आज जैतो में बताया कि खग्रास सूर्यग्रहण दो जुलाई को भारतीय समयानुसार प्रात: तीन बजकर 21 मिनट तक रहेगा । इसे दुनिया के उत्तरी -दक्षिणी देश अमरीका ,ब्राजील ,चिली,पेरू अर्जेन्टीना ,कोलंबिया तथा प्रशांत महासागर आदि देशों में देखा जा सकेगा ।इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा ।
उन्होंने बताया कि अगले माह दूसरा खंडग्रास चंद्रग्रहण 16 जुलाई को लगेगा जो पूर्णिमा की मध्यरात्रि एक बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर तड़के चार बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा । इसे भारत ,यूरोप ,स्वीडन ,फिनलैंड तथा नार्वे के उत्तरी क्षेत्रों को छाेड़कर एशिया तथा दक्षिण अमरीका आदि देशों में देखा जा सकेगा ।
सं शर्मा
वार्ता
image