Friday, Apr 19 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां 7 जुलाई तक बढ़ीं

सिरसा, 01 जुलाई (वार्ता) हरियाणा में गर्मी व लू के प्रकोप के कारण राज्य सरकार ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियां आगामी सात जुलाई तक बढ़ा दी हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां कल खत्म हो चुकी थीं और आज स्कूल खुलने थे मगर प्रदेश में पर्याप्त बारिश नहीं हुई और गर्मी का तांडव जारी है जिससे स्कूलों में बच्चों का बैठना मुश्किल होगा इसलिए राज्य सरकार ने बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए एक सप्ताह और छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब स्कूल आठ जुलाई यानी अगले सोमवार को खुलेंगे। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूल) पी के दास ने छुट्टियां बढ़ाने का एक पत्र प्रदेश भर में जिला शिक्षा अधिकारियों व अन्य संबधित अधिकारियों को आज ही प्रेषित किया है।
सं महेश विजय
वार्ता
image