Friday, Apr 19 2024 | Time 21:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एमएसपी वृद्धि: मोदी सरकार किसानों की आय, जीवन स्तर बढ़ाने के वचनबद्व- चुघ

चंडीगढ़, 04 जुलाई(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुग ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार ने अपनी दूसरी पारी में भी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भारी वृद्धि समेत किसानों को राहत देने सम्बंधी अनेक फैसले लिये जाने का स्वागत किया है।
श्री चुघ ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने खरीफ फसलों धान पर 65 रूपए प्रति कि्ंवटल, ज्वार में 120 रूपए, रौंगी में 253 रूपए प्रति, तुअर 125 रूपए, मूंग 75 रूपए ,उड़द 100 रूपए ,मूंगफली 200 रूपए, सोयाबीन 311 रूपए, कपास में 100 रूपए कि्ंवटल एमएसपी बढ़ा कर खेती को लाभकारी बनाने और किसानों की वर्ष 2022 तक आमदनी दुगुनी करने की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। उन्होंने कहा कि
केंद्र की पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार ने अपने दस साल के शासन में एक बार धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया था जबकि मोदी सरकार ने महज पांच साल और एक माह के शासन में दो बार धान का समर्थन मूल्य बढ़ा कर किसानों को भारी राहत दी है ।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसानों को सालाना छह हजार रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डालने, प्रधानमंत्री फसल बीमा, युरिया की सुलभ उपलब्धता, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, खेत की मिटी की गुणवता की समयबद्व जांच, किसान क्रेडिट कार्ड आदि जैसे महत्वपूर्ण कदम उठा कर किसानों को फसली ऋण से मुक्ति दिलाने के ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं।
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि श्री मोदी अपनी सरकार की दूसरी पारी में जिस तीव्र गति से देश के विकास के पहिये को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास‘ के मूलमंत्र से चला रहे है उससे 21वीं सदी में भारत विकासशील देशों में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।
रमेश1635वार्ता
image