Friday, Apr 19 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डॉक्टर की हत्या के विरोध में निजी अस्पताल रहे बंद

जींद, 07 जुलाई (वार्ता) करनाल में कल अमृतधारा अस्पताल के संचालक डा. राजीव गुप्ता की हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमए) के आह्वान पर निजी अस्पताल आज बंद रहे।
आईएमए के आह्वान पर जींद के चिकित्सक करनाल के लिए रवाना हुए और वहां डॉ़ गुप्ता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
निजी अस्पतालों के बाहर ओपीडी न किए जाने के नोटिस भी चस्पां कर दिए गए थे।
आईएमए के जिला प्रधान डा. अजय गोयल ने करनाल के लिए निकलने से पूर्व कहा कि डॉ़ गुप्ता की हत्या से चिकित्सक अपने आपको डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के ऊपर इस तरह के हमले सिस्टम की पोल खोल रहे हैं और इससे साफ है कि चिकित्सक आज सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पुलिस को पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। उन्होंने मांग की कि चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए जींद में क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) का गठन किया जाए, जिसमें जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि को शामिल किया जाए और जैसे ही किसी निजी चिकित्सकों से इस तरह की शिकायत मिले कि उनके अस्पताल में कोई चिकित्सकों के साथ मारपीट कर रहा है तो यह टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर कड़ी कार्रवाई करें।
सं महेश
वार्ता
image