Friday, Apr 19 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट तक तेज रफ्तार ट्रेन को रेलवे मंत्रालय ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

हिसार, 10 जुलाई (वार्ता) दिल्ली से हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट तक एक तेज रफ्तार ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को रेलवे मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
यह जानकारी आज यहां जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इसके लिए वर्तमान रेल लाइन को अपग्रेड भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 7 हजार एकड़ जमीन का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हिसार में 300 एकड़ क्षेत्रफल में वनीकरण किया जाएगा ताकि पर्यावरण व जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो वनीकरण के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करेगी। इसी प्रकार ठोस कचरा प्रबंधन के लिए भी नगर निगम के माध्यम से काम किया जा रहा है।
एक अन्य सवाल के जवाब में श्री मीणा ने कहा कि शहर को भीड़ से मुक्त करने के लिए बस स्टैंड को भी शहर से बाहर किया जाएगा।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image