Friday, Apr 19 2024 | Time 09:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विधानसभा चुनावों के लिये मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

चंडीगढ़, 12 जुलाई(वार्ता) हरियाणा में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी, 2019 को पात्रता तिथि आधार मानते हुये राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूचियों का समेकित प्रारूप 15 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा। दावे और आपतियां 15 से 30 जुलाई तक दायर की जा सकती हैं। विशेष अभियान 20, 21, 27 और 28 जुलाई (शनिवार और रविवार) को चलाया जाएगा। दावों और आपतियों का निपटान 13 अगस्त तक तथा डाटाबेस का अद्यतन और अनुपूरक सूची मुद्रित करने का कार्य 16 अगस्त तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त, 2019 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग ने राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिये ऐसे लोगों को मतदाता बनने का एक और अवसर प्रदान किया है जो पहले अपना दर्ज नहीं करा पाए हैं।
रमेश1820वार्ता
image