Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फर्जी कार्ड बनाने पर आयुष्मान मित्र के खिलाफ मामला दर्ज

गुरूग्राम, 12 जुलाई(वार्ता) प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के आंकड़ों से छेड़छाड़ कर आयुष्मान भारत के फर्जी गोल्डन कार्ड बनाने के आरोप में गुरुग्राम एक आयुष्मान मित्र के खिलाफ गुरूग्राम के सैक्टर-दस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह मामला संज्ञान में आने के बाद इस सम्बंध अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रवि विमल ने बताया इस मामले का आरोपी गुरुग्राम सेक्टर-दस स्थित नागरिक अस्पताल में कार्यरत रहा है। उसने कुछ लोगों के आयुष्मान भारत योजना के फर्जी गोल्डन कार्ड बनाए थे और मामला सामने आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रमेश1930वार्ता
image