Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसवाईएल से हरियाणा के हिस्से का पानी लेकर रहेंगे :खट्टर

सोनीपत, 15 जुलाई(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि एसवाईएल नहर प्रदेश की जीवन रेखा है और राज्य इसके माध्यम से रावी-ब्यास नदियों में अपने हिस्से के पानी का हक लेकर रहेगा।
श्री खट्टर ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि एसवाईएल नहर मामला उच्चतम न्यायालय में हैं जिस में 3़ सितम्बर को अगली सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर मामले में जल्द ही निर्णय आ जाएगा तथा इस नहर का निर्माण पूरा कराने के लिये केंद्र को पहल करनी होगी।
उन्हाेंने जल संकट को लेकर चिंता जाहिर करते हुये कहा कि प्रदेश में पानी की कमी पूरा करने के लिए किशाऊ और लखवार नई बांध परियोजनाएं प्रारम्भ की गई हैं जिससे पानी की करीब 47 प्रतिशत जरूरत पूर्ण होगी। इसके अलावा लोगों से पानी का सही उपयोग करने, जल संरक्षण करने और भूजल स्तर बढ़ाने के लिये भी सरकार ने अनेक कार्यक्रम शुरू किये हैं।
रमेश1940वार्ता
image