Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में अगले दो दिनों कहीं कहीं भारी बारिश के आसार

चंडीगढ़ ,17 जुलाई (वार्ता)पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं अति भारी बारिश हुई तथा अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं भारी बारिश होने तथा शेष भाग में हल्की से औसत बारिश के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा तथा पंजाब में अगले दो दिनों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होेने तथा कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है । पिछले दो दिनों में पंजाब के बठिंडा में 350 मिलीमीटर वर्षा हुई । जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने से शहर के हालात ऐसे बन गये कि सारा पानी शहर में घूम गया और निचले इलाके डूबे हुये हैं । पिछले चौबीस घंटे में शहर में 140 मिमी वर्षा हुई जिससे पूरा शहर ठहर सा गया ।
फरीदकोट में 52 मिमी ,हलवारा पांच मिमी , पटियाला सात मिमी , लुधियाना एक मिमी , अमृतसर नौ मिमी , पठानकोट तीन मिमी , चंडीगढ़ में दो मिमी मिमी वर्षा हुई । हरियाणा में कहीं कहीं जोरदार बारिश दर्ज की गई । हिसार 64 मिमी , अंबाला एक मिमी ,रोहतक 45 मिमी,सिरसा 65 मिमी करनाल चार मिमी सहित अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई जिससेे पारे में गिरावट आ गयी । दिल्ली में 21 मिमी हुई ।
हिमाचल प्रदेश में भी पिछले चौबीस घंटों में हल्की बारिश हुई । बीबीएमबी स्टेशनों पर भी कहीं कहीं औसत बारिश हुई । शर्मा
वार्ता
image