Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में 24 आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के तबादले/अतिरिक्त प्रभार

चंडीगढ़, 18 जुलाई(वार्ता) पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुये चार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) समेत 24 वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और पांच पंजाब सिविल सेवा(पीपीएस) अधिकारियों के तबादले अथवा अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आज आदेश जारी किये।
यहां जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गौरव यादव को एडीजीपी प्रशासन के वर्तमान प्रभार के अलावा कानूनी मामले प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जो अब तक एडीजीपी गुरप्रीत कौर दियो के पास अतिरिक्त तौर पर था। सुश्री दियो के पास एडीजीपी स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) का कार्यभार पूर्ववत बना रहेगा। ईश्वर सिंह को अब एडीजीपी-कानून व्यवस्था होंगे। जितेंद्र कुमार जैन को एडीजीपी नीति एवं नियम के वर्तमान प्रभार के अलावा राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, शशि प्रभा द्विवेदी एडीजीपी-मानव संसाधन विभाग के वर्तमान प्रभार के अलावा महिला मामलों के प्रभारी का भी काम देखेंगी।
इसी तरह आईपीएस आर. एन. ढोक को एडीजीपी समन्वय के वर्तमान कार्य के अलावा एडीजीपी-सुरक्षा और प्रवासी भारतीय सामुदायिक मामलों के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बी. चंद्रशेखर अब पुलिस महानिरीक्षक (आईजी-अपराध), प्रमोद बान आईजी-सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रशिक्षण, जी़ नागेश्वरा राव आईजी (एसटीएफ), बलकार सिंह आईजी-विशेष जांच, एल.के. यादव आईजी-एवं निदेशक सतर्कता ब्यूरो, मोहनीश चावला आईजी-आर्थिक अपराध शाखा(सतर्कता ब्यूरो), शिव कुमार वर्मा आईजी-अपराध, जसकरन सिंह आईजी-पंजाब सशस्त्र पुलिस जालंधर एवं आईजी-आपदा प्रबंधन, गुरप्रीत सिंह तूर पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) एसटीएफ, विवेश शील सोनी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) फिरोजपुर, कुलदीप सिंह एसएसपी-साहिबजादा अजित सिंह(एसएएस) नगर, दीपक हिलोरी एसएसपी-पठानकोट, गौरव गर्ग एसएसपी-होशियारपुर, ध्रुव दहिया एसएसपी-तरन तारन, गुलनीत सिंह खुराना अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक(एआईजी) अपराध जांच एसएएस, जे.ऐलांशेजियां एआईजी-कार्मिक सीपीओ पंजाब, हरचरण सिंह भुल्लर को एसएसपी-एसएएस नगर से हटा कर अब उनकी सेवाएं सतर्कता ब्यूरो को सौंपी गई हैं।
राज्य सरकार ने पीपीएस संदीप देयोल को एसएसपी लुधियाना-ग्रामीण, भूपिंदर सिंह को एसएसपी-फाजिल्का, नरिंदर भार्गव को एसएसपी मानसा बनाया है जबकि वरिंदर सिंह बराड़ और परमपाल सिंह की सेवाएं सतर्कता ब्यूरो को सौंपी गई हैं।
रमेश1500वार्ता
image