Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जल मंत्री ने किया सतलुज ,ब्यास नदियों सहित ड्रेनों का दौरा

श्री सरकारिया ने नदियों के आसपास के जिला प्रशासन को आदेश दिये कि भारी बारिश की स्थिति में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएं तथा लोगों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायें ताकि बठिंडा तथा संगरूर जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े ।
उन्होंने मौजगढ़ ड्रेन, ज़ीरा ड्रेन, मुद्दकी ड्रेन, पक्का ड्रेन, लंगेआना ड्रेन के अलावा तरनतारन जिले में पड़ते हरीके हैडवर्क्स का भी दौरा किया। इस दौरान प्रभावित लोगों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अमरिन्दर सरकार बाढ़ से निपटने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर तरह से तैयार है।
उन्होंने गाँवों के लोगों को भरोसा दिया कि राज्य सरकार प्रभावितों को हर प्रकार की संभव सहायता प्रदान करेगी और सरकारी मशीनरी को बाढ़ राहत कार्यों में मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया गया है। पानी की निकासी के बाद फसलों के हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सरकार की ओर से विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी।
शर्मा
वार्ता
image