Friday, Mar 29 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर के कई क्षेत्रों में डेंगू का लार्वा मिला

जालंधर, 20 जुलाई (वार्ता) पानी (वेक्टर) जनित बीमारियों के खिलाफ ‘तंदरूस्त पंजाब मिशन’ के तहत अपने विशेष अभियान में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के एंटी लार्वा सेल ने शहर के 11 इलाकों में 37 में डेंगू का लार्वा मिला है।
स्वाथ्य विभाग की टीम ने श्री सरबजीत के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में जांच के दौरान किशनपुरा में चार और सलेमपुरा मुसलमाना में दो सहित छह चालान किए। टीमों ने निवासियों को डेंगू, मलेरिया, और अन्य बीमारियों को फैलाने के फैलने के उत्तरदायी कूलर, कंटेनर के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मच्छरों के लार्वा के उत्पादन के लिए संवेदनशील स्थानों की पहचान करना है। जाँच के दौरान, टीमों ने 625 घरों , 778 अपशिष्ट कंटेनर, 261 रेगिस्तानी कूलर की जाँच की और 543 कमरों में मच्छर मार दवा का छिड़काव किया। ठाकुर राम
वार्ता
image