Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में मानसून पड़ने लगा कमजोर, 39 प्रतिशत कम हुई बारिश

शिमला, 23 जुलाई (वार्ता) हिमाचल में मानसून कमजोर पड़ने लगा है और वर्तमान मानसून सीजन में प्रदेश में अभी तक सामान्य से 39 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ0 मनमोहन सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि एक से 23 जुलाई तक प्रदेश में 118 मिमी. बारिश दर्ज की गई जबकि इस अवधि के दौरान 194 मिमी. बारिश को सामान्य माना गया है। उन्होंने बताया कि मानसून के सुस्त रहने के चलते प्रदेश में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। बिलासपुर जिले में सामान्य से पांच फीसदी, चंबा में 69, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 39, किन्नौर में 69, कुल्लू में 34, लाहौल एवं स्पीति में 94, मंडी में 48, शिमला में 18, सिरमौर में 33, सोलन में 20 और ऊना में 25 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई। ऊना में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री, सोलन में 30.6, धर्मशाला में 27.8, कल्पा में 26.3, शिमला में 25.8, भुंतर में 35.0, कांगड़ा में 34.3, सुंदरनगर में 33.8, चंबा में 33.0, नाहन में 31.0, केलांग में 22.5 और डलहौजी में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सं.रमेश2038वार्ता
image