Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कैप्टन सिंह ने कारगिल के महान शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कैप्टन सिंह ने कारगिल के महान शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ ,26 जुलाई (वार्ता)पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देश की रक्षा की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान शहीद सैनिकों को आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । कैप्टन सिंह ने यहां बोगनविलिया गार्डन स्थित जंगी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके पंजाब के 54 रणबांकुरों सहित महान शहीदों की जांबाजी को नमन किया और कहा कि देश कभी इनकी बहादुरी की गाथाओं को भूल नहीं सकता । उन्होंने नाैजवान पीढ़ी को इन शहीदों से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूति देकर देश की एकता अखडंता पर आंच नहीं आने दी । अब भावी पीढ़ी को देशभक्ति तथा राष्ट्रवाद के ऐसे जज्बे के प्रति समर्पित होने की जरूरत है ।

रक्षा सेना विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर सतिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि पंजाब के 54 कारगिल युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने तथा उनके आश्रितों तथा वीर नारियों के सम्मान में ऐसे यादगारी समागम अमृतसर , जालंधर ,लुधियाना ,होशियारपुर और संगरूर में करवाये जा रहे हैं । इस अवसर पर कैप्टन सिंह ने माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट मोहाली के कैडिटों से भी बातचीत की ।

 

image