Friday, Apr 19 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

शिमला, 29 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में अगले अड़तालीस घंटों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विभाग ने नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है तथा जिला प्रशासन ने अर्लट जारी करते हुये लोगों से नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि 30 और 31 जुलाई को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के नौ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजधानी में सोमवार शाम को तेज बारिश हुई, जिससे स्कूलों से आने वाले छात्रों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा है।
सं शर्मा
वार्ता
image