Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अंबेडकर फाउंडेशन ने मरीजों के इलाज के लिए दिये 17 लाख रुपये

जालंधर 30 जुलाई (वार्ता) डा. अंबेडकर फाउंडेशन नयी दिल्ली की ओर से किडनी, कैंसर और दिल की बीमारी से पीड़ित जालंधर के छह मरीजों के इलाज के लिए 17 लाख रुपये भेजे गए हैं।
डॉ अंबेडकर फाउंडेशन (केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) के सदस्य मनजीत बाली ने मंगलवार को बताया कि प्रोमिला देवी पत्नी कृष्ण चंद निवासी वार्ड नंबर 43 जालंधर, महिंद्र पाल पुत्र सरवण राम गांव मीरपुर जिला जालंधर, बिमला देवी पत्नी राज कुमार जिला होशियारपुर, कमलेश रानी पत्नी सतपाल निवासी ग्रोवर कालोनी जालधंर सभी किडनी रोग पीड़ित एवं सुनीता रानी पत्नी कश्मीरी लाल गांव भंडाल (नूरमहल) जिला जालंधर हृदय रोग, सतपाल पुत्र चूहड़ लाल गांव कंग अराईआं तहसील फिलोर जिला जालधंर कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्होंने इलाज के लिए केन्द्र सरकार से आर्थिक सहायता लेने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि डा. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा उक्त छह मरीजों के इलाज के लिए 17 लाख रुपये की राशि सबन्धित अस्पतालों को भेजी गयी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image