Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि नीति मसौदे के अध्ययन के लिए कैबिनेट सब-कमेटी के गठन का फैसला

चंडीगढ़ ,30 जुलाई(वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब किसान नीति के मसौदे का विस्तृत अध्ययन करने के लिए इसे कैबिनेट सब-कमेटी को सौंपने का फ़ैसला लिया है ।
यह मसौदा किसान आयोग द्वारा विभिन्न संगठनों की सलाह पर तैयार किया गया है । केबिनेट की बैठक में आज इस मसौदे को अनौपचारिक विचार-विमर्श के लिए रखा गया। मसौदा को पेश करते हुए किसान आयोग के चेयरमैन अजय वीर जाखड़ ने कहा कि कृषि नीति विचार-विमर्श और संशोधन के लिए खुली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मसौदा देखा है और इसके कुछ उपबंधों की राजनैतिक अड़चनें होने के मद्देनजऱ कैबिनेट सब-कमेटी को इस नीति की जाँच करके आगामी फ़ैसला लेना चाहिए। इसके लिये मुख्यमंत्री को कैबिनेट सब-कमेटी का गठन करने के लिए अधिकृत किया है।
यह नीति जल प्रबंधन, पशुधन के विकास, फ़सली विभिन्नता, वस्तु से अन्य वस्तुएँ तैयार करने, साझी ज़मीन, फ़सल मुआवज़ा फंड, शासन, विभागों और महकमों का विलय आदि मुद्दों पर केंद्रित है ।
शर्मा
वार्ता
image