Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विकास प्राधिकरणों की जायदादों की ई-नीलामी कल से

चंडीगढ़, 31 जुलाई(वार्ता)पंजाब के विकास प्राधिकरण पूडा ,आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के तहत काम कर रही अन्य सभी विशेष विकास अाथॉरिटी गमाडा, पटियाला विकास अथॉरिटी (पी.डी.ए.), जालंधर विकास अथॉरिटी (जे.डी.ए.), गलाडा, अमृतसर विकास अाथॉरिटी (ए.डी.ए.) और बठिंडा विकास अाथॉरिटी (बी.डी.ए.)के अधिकार क्षेत्र में पड़ती संपत्तियों की मासिक ई-नीलामी कल से शुरू की जायेगी।
यह जानकारी आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां दी । प्रवक्ता ने बताया कि इस नीलामी में लोगों को औद्योगिक, व्यापारिक और रिहायशी जायदाद खरीदने का मौका मिलेगा। ई-नीलामी के दौरान गमाडा के अधिकार क्षेत्र के तहत आई.टी. सिटी में औद्योगिक प्लॉट खऱीदे जा सकते हैं जो मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नज़दीक हैं। इसी तरह राजपुरा स्थित औद्योगिक प्लॉटों की भी नीलामी की जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक की गई ई-नीलामियां सफल रही हैं और जुलाई महीने के दौरान ई-नीलामी से करीब 72 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
शर्मा
वार्ता
image