Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले दो दिनों में जोरदार बारिश के आसार

चंडीगढ़ ,31 जुलाई (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिनों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है तथा कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले 48 घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं । चंडीगढ सहित कुछ स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों में हल्की बारिश हुई । शहर में 13 मिमी वर्षा हुई । पंजाब के पठानकोट में 95 मिलीमीटर ,गुरदासपुर 70 मिमी , बठिंडा 26 मिमी , पटियाला छह मिमी , आदमपुर पांच मिमी ,जम्मू 73 मिमी ,अंबाला 11 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आ गयी और उमस से कुछ राहत मिली ।
क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहा । दिल्ली का पारा 27 डिग्री , श्रीनगर 21 डिग्री और जम्मू का पारा 24 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में औसत से भारी बारिश हुई । शिमला 29 मिमी , धर्मशाला 63 मिमी , मंडी 82 मिमी , सुंदरनगर 74 मिमी , कांगडा 36 मिमी , मनाली दो मिमी , नाहन 63 मिमी , उना 24 मिमी , सोलन 20 मिमी , कल्पा में बूंदाबांदी हुई । अगले दो दिन में अनेक स्थानों पर औसत से भारी बारिश के आसार हैं ।
प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश हुई । बीबीएमबी स्टेशन नंगल 16 मिमी ,पंडोह 47 मिमी , रामपुर पांच मिमी , काहू 37 मिमी ,बरर्थिन 30 मिमी , आरएल 1700 में 39 मिमी , सुजानपुर टीहरा 143 मिमी , गुलेर 137 मिमी , गमरूर 136 मिमी , नगरौटा 156 मिमी वर्षा हुई ।
शर्मा
वार्ता
image