Friday, Mar 29 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मनोहर पर्रिकर और शीला दीक्षित को हरियाणा विस. में श्रद्धांजलि

मनोहर पर्रिकर और शीला दीक्षित को हरियाणा विस. में श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 02 अगस्त(वार्ता) हरियाणा विधानसभा में गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, राज्य की पूर्व मंत्री शारदा रानी, संयुक्त पंजाब विधानसभा की पूर्व सदस्य स्नेहलता, चार स्वतंत्रता सेनानियाें और विभिन्न रक्षा अभियानों में राज्य के 34 जवानों और विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कांवड़ियों का निधन होने पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राज्य विधानसभा के आज से शुरू हुये मॉनसून सत्र की पहली बैठक में सदन के नेता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवंगत हस्तियों श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया जिसका कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी और इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) विधायक अभय सिंह चौटाला ने अनुमोदन किया। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने भी सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

सदन ने चार स्वतंत्रता सेनानियों कुरुक्षेत्र जिले के कराह साहिब गांव के जगीर सिंह, रेवाड़ी जिले के मुसेपुर गांव के रामनारायण, अम्बाला जिले के अम्बाला शहर के देसराज भट्ट और चरखी दादरी जिले के द्वारका गांव के दुलीचंद तथा देश की रक्षा के लिये विभिन्न अभियानों में शहीद हुये 34 जवानों रेवाड़ी जिले के सुरहेली गांव के कर्नल प्रीत सिंह और कृष्ण नगर गांव के सूबेदार विनोद कुमार, चरखी दादरी जिले के ईमलोटा गांव के कर्नल सतीश चंद और सौंफ गांव के सिपाही श्रीभगवान, अम्बाला जिले के हमीदपुर गांव के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ, झज्जर जिले के धौड़ गांव के कैप्टन नविता राजन, खेड़ीजट्ट गांव के सहायक उप-निरीक्षक रमेश कुमार, भदानी गांव के सार्जेंट विक्रांत सहरावत, चिमनी गांव के सिपाही बिजेन्द्र सिंह और मातनहेल गांव के सिपाही गोपीचंद, फरीदाबाद के प्लाइट लेफ्टिनेंट राजेश थापा, पलवल जिले के दीघोट गांव के प्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर, भिवानी जिले के बामला गांव के सूबेदार नरेश कुमार, मिट्ठी गांव के नायब सूबेदार सोमवीर, भिवानी के उप-निरीक्षक पंकज, दमकौरा गांव के सहायक उप-निरीक्षक हवा सिंह और पूर्ण बड़दू गांव के हवलदार इंद्र सिंह, सोनीपत जिले के गोपालपुर गांव के सूबेदार बलविन्द्र सिंह, सफियाबाद गांव के हवलदार जगबीर सिंह और कोहला गांव के एलएसी पंकज सांगवान, महेन्द्रगढ़ जिले के सिलारपुर गांव के नायब सूबेदार विरेन्द्र सिंह, डोहर खुर्द गांव के निरीक्षक घीसा राम, बायल गांव के सहायक उप-निरीक्षक बाबू लाल, मारोली गांव के नायक राजेन्द्र, उन्नीदा गांव के सिपाही महेन्द्र कुमार और पथरवा गांव के सिपाही संजय, रोहतक जिले के बलम गांव के उप-निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह और बहल्बा गांव के सिपाही संदीप, हिसार जिले के ढाणी शोभा गांव के नायक कृष्ण कुमार, गुरुग्राम जिले के दमदमा गांव की ढाणी के हवलदार संदीप खटाना, दौलताबाद कुणी गांव के लांस नायक जीत राम और गुढाना गांव के सिपाही संदीप यादव और जींद जिले के ईगराह गांव के हवलदार बिजेन्द्र सिंह और हथवाला गांव के सिपाही रमेश कुमार को भी श्रद्धांजलि दी।

सदन में हरियाणा के कावड़ियों के अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुए असामयिक निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया गया।

सदन में विधायक सीमा त्रिखा के पिता कैलाश चन्द्र मल्होत्रा, विधायक आनंद सिंह दांगी के बहनोई हरिओम सिंह सिवाच, विधायक सुभाष सुधा के भाई कृष्ण लाल सुधा, विधायक रहीस खान की माता अतरी बेगम, विधायक लतिका शर्मा की जेठानी संतोष शर्मा, पूर्व मंत्री बलवंत राय तायल के पुत्र यशवंत राय, पूर्व मंत्री सीता राम सिंगला की माता शांति देवी, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा की बहन गोरा देवी, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता के पिता रामकिशन, पूर्व विधायक राम चन्द्र कम्बोज की दादी कर्मो बाई, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के भतीजे नरेश कुमार और विधायक जयवीर सिंह के बड़े भाई उम्मेद सिंह के दु:खद निधन पर भी शोक प्रकट किया गया। सदन में दिवंगत हस्तियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की गई।

image