Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में पेंशनधारकों को 11 करोड़ से अधिक का फंड जारी

अमृतसर 3 अगस्त (वार्ता) पंजाब सरकार ने राज्य में बुढ़ापा और विधवा पेंशन योजना के तहत डेढ़ लाख से अधिक पेंशनधारकों की पेंशन के लिए 11 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि जारी की है।
जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ने आज बताया कि पेंशन योजना के तहत 148517 बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांग बच्चों और विकलांग व्यक्तियों को मई के महीने में 11 करोड़ 13 लाख 87 हजार 750 रुपये की पेंशन प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 तक इस पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में जमा कर दी गई थी।
जिला सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पन्नू ने कहा कि अगर किसी लाभार्थी को पेंशन न मिलने के बारे में कोई शिकायत है, तो वह उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है।
सं ठाकुर टंडन
वार्ता
image