Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर और आतिशबाजी चला कर मनाई ख़ुशी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर और आतिशबाजी चला कर मनाई ख़ुशी

अमृतसर, 05 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी के जिला मुख्यालय पर लड्डू बांट कर खुशी मनाई।

जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित बनाये जाने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश की जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। श्री शर्मा ने कहा कि जनसंघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-A को हटाने की मांग लम्बे समय से करते आ रहे थे, जिसको हटा कर आज भाजपा ने इतिहास रच दिया है।

श्री शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए न सिर्फ अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया है, बल्कि राज्य को दो केंद्र शासित राज्यों में बांटकर वहां और देश के अन्य राज्यों की जनता की चिरलंबित मांग को भी पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू-कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था और वहाँ का मुख्यमंत्री (वजीरे-आज़म) अर्थात प्रधानमंत्री कहलाता था। उस समय संसद में दिये अपने भाषण में भी डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुरेश महाजन, प्रदेश प्रवक्ता केवल कुमार, राजिंदर मोहन सिंह छीना, राजेश हनी, कंवर जगदीप सिंह, जिला महामंत्री राम चावला, अनुज सिक्का, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, कुमार अमित, संजीव खोसला, राकेश शर्मा, सरबजीत शंटी, नरेश शर्मा, दविंदर पहलवान, शेखर लूथरा, बलदेव राज बग्गा, विधु पूरी, जोगिन्दर वाही, पवन खन्ना, रमन शर्मा, अलका शर्मा, गौतम अरोड़ा, तरुण जस्सी, गौरव भंडारी, कपिल शर्मा, इंद्रपाल आर्य, विनोद बब्बल, बॉबी वेरका, अनुज भंडारी, अजय अरोड़ा, डॉ. सुशिल देवगन, अंकुश मेहरा, पूनम महाजन, विक्रांत शौरी, आशीष महाजन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

image