Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पैट्रोलियम पदार्थों पर लगाये गये सैस को वापस लेने की मांग

चंडीगढ़, 07 अगस्त (वार्ता)पंजाब आम आदमी पार्टी (आप)ने राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल पर लगाये सैस काे जनविरोधी करार देते हुये इसे वापस लेने की मांग की है।
पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रो. बलजिन्दर कौर और व्यापार विंग की प्रधान नीना मित्तल ने आज यहां कहा कि पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा पंजाब में पहले ही ज्यादा वैट / कर वसूला जा रहा है । पंजाब में पैट्रोलियम पदार्थ महंगे होने का सीधा प्रभाव हर शहरी और देहाती नागरिक पर पड़ेगा। केंद्र तथा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पहले ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिये।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सरकार को चाहिये था कि वो पंजाब के व्यापारी-कारोबारी और किसानी संकट के मद्देनजर डीजल और पेट्रोल पर अपने हिस्से के वैट की छूट देती लेकिन इसके उलट सरकार डीजल-पेट्रोल और बिजली की कीमतों में लगातार वृद्धि की है।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल पर प्रति लीटर 10 पैसे कर लगाया है।
शर्मा
वार्ता
image