Friday, Mar 29 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अति पिछड़ा वर्ग ने 29 विधानसभा टिकट, उपमुख्यमंत्री सहित 5 मंत्री पद मांगे

हिसार, 11 अगस्त (वार्ता) हरियाणा में अति पिछड़ा वर्ग ने आज विधानसभा चुनावों में 29 टिकट, उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्री पदों की मांग की।
हिसार के पुराना गर्वमेंट कालेज मैदान मे पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच हरियाणा के आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में यह मांग की गई। इस अवसर पर आयोजित अधिकार रैली की अध्यक्षता राजेंद्र तंवर ने की जबकि प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षत डा. रमेश आर्य ने की।
वक्ताओं ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के लोगों 33 प्रतिशत आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन के हर स्तर पर व तमाम राजनीतिक नियुक्तियों, जिनमें एचपीएससीए, एचएसएससीए बोर्ड व निगम शामिल हैं, में पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों व स्थानीय निकाय में 27 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी नौकरियों में क्लास वन से लेकर क्लास 4 अनुपात तक स्पेशल भर्ती के माध्यम से बैकलॉग पूरा करने, अति पिछड़ों बीसीए को प्रमोशन में आरक्षण देने और बीसीए को अनुसूचित जाति के समतुल्य उच्च शिक्षा में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भी मांग की।
सं महेश विजय
वार्ता
image