Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रविदास मंदिर गिराने के विरोध में एसजीपीसी के स्कूल, कार्यालय रहे बंद:लोंगोवाल

अमृतसर, 13 अगस्त (वार्ता) दिल्ली के तुगलकाबाद में 15वीं शताब्दी के गुरु रविदास मंदिर के विध्वंस के विरोध में मंगलवार को रविदास समुदाय के सदस्यों द्वारा पंजाब बंद के समर्थन में आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सभी स्कूल बंद रहे तथा इसके कार्यालय आधा दिन बंद रहे।
एसजीपीसी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने बताया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी तरह भी जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है, जिसे सुलझाने के लिए केन्द्र सरकार को आगे आना चाहिए। उन्होंने देश में व्याप्त रोष के माहौल को शांत करने के लिए सरकार को संजीदा भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं जिनकी अपनी मान्यताएं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में गुरू रविदास के स्थान को तोड़ना ठीक नहीं है।
एसजीपीसी के सचिव डॉ रूप सिंह ने बताया कि गुरु रविदास का मंदिर गिराये जाने के कारण रविदास समुदाय में रोष और गुस्सा है। इसके चलते पंजाब बंद के आह्वान पर शिरोमणि समिति के शैक्षिक संस्थान बंद रखे गये जबकि समिति के दफ़्तर भी दोपहर बाद आधा दिन के लिए बंद कर दिए गये।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image