Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना से 2.91 लाख लोगों को मिलेगा लाभ: डॉ. चावला

जालंधर 13 अगस्त (वार्ता) पंजाब सरकार की ‘तंदरुस्त पंजाब’ मिशन के तहत शुरू की जा रही सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना से जिले के लगभग 2.91 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए योग्य आवेदकों को आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत ई-कार्ड जारी किये जा रहे हैं।
सिवल सर्जन जालंधर डाॅ. गुरिन्दर कौर चावला ने मंगलवार को यहां बताया कि ई-कार्ड जारी करने सम्बन्धित ज़िलों में 100 काॅमन सेंटर बनाऐ गए हैं जहाँ कोई भी योग्य व्यक्ति कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को अस्पताल में दाख़िल होने की सूरत में पांच लाख रुपए तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों में मुहैया करवाई जायेगी।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image