Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अटारी सीमा पर नहीं हुआ मिठाईयों का आदान प्रदान

अटारी (अमृतसर) 14 अगस्त (वार्ता) केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे नये तनाव के कारण बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिठाई नहीं दी।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय के प्रवक्ता आर एस कटारिया ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आज (14 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी सीमा पर बीएसएफ को मिठाई देने के लिए पाकिस्तान रेंजर का कोई अधिकारी नहीं आया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 14 और 15 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाईयों का आदान प्रदान होता है।
बीएसएफ ने 15 अगस्त को पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाईयां देने के कार्यक्रम के संबंध में श्री कटारिया ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि कल बीएसएफ पाक रेंजर्स को मिठाईयां देगा या नहीं। इस संबंध में बुधवार शाम तक ही कोई फैसला लिया जा सकता है।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image