Friday, Apr 19 2024 | Time 16:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मुख्यमंत्री करेंगे 27 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

सोनीपत, 14 अगस्त(वार्ता) हरियाणा के सोनीपत जिला उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही लगभग 27 करोड़ रुपये का विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
डा0 सिंह के अनुसार श्री खट्टर 650.15 लाख रुपये के दो शिलान्यास और 1982.74 लाख रुपये की पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 295.56 लाख रुपये से बनने वाले करेवड़ी गांव के नए स्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा ड्रेन नम्बर आठ पर झरौठ नरेला रोड पर 354.59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री 580.09 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कथूरा धनाना रोड के सुदृढ़िकरण और चौड़ीकरण का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही 684.44 लाख रुपये की लागत से बने वाले जुआं आईटीआई के भवन, 229.30 लाख रुपये की लागत से बने मोई माजरी गन्नौर की पीएचसी बिल्डिंग, 261.42 लाख रुपये की लागत से बने आहुलाना गन्नौर की पीएचसी बिल्डिंग और रहमाना से कैलाना तक 227.49 लाख रुपये की लागत से बनी नई सड़क का उद्घाटन भी करेंगे।
रमेश2004वार्ता
image