Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में प्रत्यक्ष भर्ती तथा पदोन्नति के लिए अधिसूचना जारी

चंडीगढ़, 16 अगस्त(वार्ता) पंजाब सरकार ने दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में प्रत्यक्ष भर्ती तथा पदोन्नति में चार फीसदी आरक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अपंग कर्मचारियों की पदोन्नति और प्रत्यक्ष भर्ती के लिए पहले आरक्षण तीन प्रतिशत था जिसे अब राइट्स ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलटीज़ एक्ट 2016 की धारा 34 के तहत बढ़ा कर चार प्रतिशत किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि नेत्रहीन और कमजोर दृष्टि वाले लोगों के लिए आरक्षण एक प्रतिशत होगा। इसी तरह बोलने और सुनने में दिक्कत वालों को एक प्रतिशत, सेरेब्रल पलसी, लेपरोसी कउरड, डवारफिसम, तेज़ाब हमले से पीडि़त और मस्कुलर डाईस्टरोफी के लिए एक प्रतिशत, औटिज़म, बौद्धिक अपंगता, सीखने की विशेष अपंगता और मानसिक बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों के लिए एक प्रतिशत और उपरोक्त चारों क्लाजों में मल्टीपल डिसेबिलटी वाले व्यक्तियों के लिए भी एक प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।
शर्मा
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image