Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राज्य में अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

शिमला ,16 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी वर्षा के मद्देनजर आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने आज यहां बताया कि राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा और मंडी में अगले अड़तालीस घंटों में अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कांगड़ा, मंडी, शिमला ओर सोलन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में दो दिनों तक प्रशासन को किसी भी परिस्थति से निपटने के लिये मुस्तैद कर दिया गया है । ऊना, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश के आसार हैं तथा 19 अगस्त से माॅनसून कमजोर पड़ जाएगा।
पिछले चौबीस घंटाें में शिमला समेत अनेक स्थानों पर आज सुबह से बारिश हुई है । पिछले चैाबीस घंटे में घुमारवीं में सर्वाधिक 115 मिलीमीटर ,सरकाघाट में 110, जतोन बरैज 84, गोहर 58, नादौन 53, नगरोटा सूरियां 48, गुलेर 47, नाहन 46, बल्द्वाडा 42, सोलन 36, गगल 34, कंडाघाट 28, पालमपुर 24, बैजनाथ और रेणुका में 21, भोरंज 15, कुफरी और हमीरपुर 12, डलहौजी और धर्मशाला में आठ मिलीमीटर वर्षा हुई ।
इसके इलावा भरारी, गंभरौर, देहरा गोपीपुर और कसौली के अलावा शिमला में भी भारी बारिश हो रही है।
सं शर्मा
वार्ता
image