Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में रेड अलर्ट,पश्चिमोत्तर में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार

चंडीगढ़ ,16 अगस्त (वार्ता)हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है तथा पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बारिश होने और कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिनों में अनेक स्थानों पर तथा कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं । पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश हुई । पटियाला 38 मिमी , पठानकोट 23 मिमी , जम्मू 39 मिमी ,लुधियाना पांच मिमी सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई ।
हिमाचल प्रदेश में जलग्रहण क्षेत्रों में जाेरदार बारिश हुई । नादौन 43 मिमी ,गुलेर 47 मिमी , नगरौटा 53 मिमी , गुलेर 47 मिमी , गमरूर पांच मिमी ,नंगल 39 मिमी ,पंडोह दो मिमी वर्षा हुई । घुमारवीं 115 मिमी , सरकाघाट 110 मिमी , नाहन 46 मिमी, सोलन 36 मिमी , सहित कुछ स्थानों पर हल्की से औसम बारिश हुई ।
चंडीगढ़ में कल शाम से बादल छाये रहे तथा आज तड़के आठ मिमी बारिश हुई । आज शाम को मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई जिससे उमस से राहत मिली ।
हिमाचल के आठ जिलों में अगले दो दिनाें के दौरान भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है । आज भी कई स्थानों पर बारिश हुई ।
शर्मा
वार्ता
image