Friday, Mar 29 2024 | Time 06:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन

हिसार, 16 अगस्त (वार्ता) पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे फार्मासिस्टों ने आज यहां सिविल अस्पताल में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
प्रदर्शन के कारण जिले भर में तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक फार्मासिस्टों की सेवाएं बंद रही, जिस कारण मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के प्रेस सचिव राजन वर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और अन्य पैरा मेडिकल कैटेगरी की तर्ज पर वेतन बढ़ोतरी कर 4600 रूपए ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई सुनवाई न करने पर उनको आंदोलन की राह पर चलना पड़ा है।
संगठन के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने इस अवसर पर बताया कि 18 अगस्त को प्रदेश भर के फार्मासिस्ट मुख्यमंत्री आवास का करनाल में घेराव करेंगे।
इससे पूर्व फार्मासिस्टों ने कल मंदिरों, गुरुद्वारों आदि में जाकर सरकार को सद्धबुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना की थी।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image