Friday, Mar 29 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पांच साल पूरे किये बगैर शिक्षकों का तबादला उचित नहीं: हसला

हिसार, 17 अगस्त (वार्ता) हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जानबूझकर प्राध्यापकों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।
हसला के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दत्त ने आज यहां बताया कि जिन प्राध्यापकों के अगस्त 2016 में तबादले हुए थे उन्हें जुलाई 2019 की तबादला प्रक्रिया में पुन: भाग लेने के लिए बाध्य किया गया है। ऐसे में केवल तीन साल में पुन: तबादले के लिये विवश करना प्राध्यापकों के साथ ज्यादती है जबकि तबादला नीति की मूल भावना यह थी कि शिक्षक एक विद्यालय में पांच साल तक अपनी सेवाएं जरूर देगें। इस विषय पर हाल ही में राज्य सरकार ने हसला को आश्वासन भी दिया था लेकिन शिक्षकों के साथ अब फिर से कथित तौर पर अन्याय किया जा रहा है।
श्री दत्त के अनुसार 12-14 साल से एक ही स्थान पर कार्यरत अतिथित प्राध्यापकों को तबादला ड्राइव में शामिल न करना अनुचित प्रतीत होता है। शारीरिक शिक्षा और फाइन आर्ट्स जैसे विषयों को भी तबादला प्रक्रिया से बाहर रखा गया है जो सरासर गलत है। हसला उपाध्यक्ष ने कहा कि हजारों प्राध्यापकों का एमआईएस पोर्टल गलत सूचना दिखा रहा है। जिन्होंने तबादले के लिए हां की थी उनका न रिपीट न आ रहा है तथा जिन्होंने न किया था उनका हां दिखाई दे रहा है। सरकार और शिक्षा विभाग निदेशालय ने गत तीन माह से संदेश की जो असमंजस स्थिति बनाई है उससे सैकड़ों शिक्षक तनाव और अवसाद का शिकार हो चुके हैं।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या गुरुओं को पीड़ा देने से भारत विश्व गुरु होगा? हसला ने सरकार से मांग की कि प्राध्यापकों की समस्याओं का निदान करके ही उनके तबादले पर विचार किया जाए।
सं.रमेश1700वार्ता
More News
हिमाचल में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान, सात परिवार हुए बेघर

हिमाचल में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान, सात परिवार हुए बेघर

29 Mar 2024 | 6:48 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जिला में उपमंडल रोहड़ू के अंतर्गत आते नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरोंथा के बरेष्टू गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई जिसके कारण सात परिवार बेघर हो गए।

see more..
हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल: बिंदल

हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल: बिंदल

29 Mar 2024 | 6:45 PM

ऊना, 29 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम जारी है, 43 विधायकों वाली कांग्रेस, आज 34 पर पहुंच गई है जो बहुत बड़ी बात है। यह केवल मात्र इसलिए संभव हुआ हैं क्योंकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल है।

see more..
मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

29 Mar 2024 | 6:40 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोदी-सरकार देश को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की साजिश रच रही है।

see more..
हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सीबीआई की जांच पूरी

हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सीबीआई की जांच पूरी

29 Mar 2024 | 6:33 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 संस्थानों और 105 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनमें उक्त संस्थानों के मालिक, उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला के कर्मी, बैंक अधिकारी और अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

see more..
image