Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि विभाग ने नकली कीटनाशक, खाद बेचने वालों के खिलाफ की कार्रवाई, 407 ठिकानों पर मारे छापे

चंडीगढ़, 18 अगस्त (वार्ता) पंजाब में किसानों को नकली कीटनाशकों, खाद की बिक्री रोकने के लिए डीलरों के खिलाफ
कार्रवाई के तहत पिछले 10 दिनों में कृषि विभाग ने 407 दुकानों/गोदामों पर छापे मारे हैं और 207 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं।
कृषि विभाग के प्रवक्ता की आज दी जानकारी के अनुसार इन नमूनों के अब तक प्राप्त हुए नतीजों में पांच नमूने योग्य नहीं पाए गए। इसी तरह एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि चार स्थानों से माल जब्त किया गया है। दो सप्लायरों को गिरफ्तार किये जाने की भी सूचना है।
कृषि सचिव ने बताया कि अंतर-जिला जांच के लिए विभिन्न उड़न दस्ते तैनात किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दस्तों में से तीन टीमों को मानसा में स्थित रेलवे स्टेशनों पर जांच करने के लिए तैनात किया गया है जहां पड़ोसी राज्यों से नकली कीटनाशकों की सप्लाई होने का शक है।
महेश
वार्ता
image