Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हुड्डा पर तंवर : यह अनुशासनहीनता है

सिरसा, 19 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रविवार को रोहतक में आयोजित परिवर्तन रैली में की गई घोषणाओं को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने आज अनुशासनहीनता करार दिया।
यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह अनुसाशनहीनता है, इस अनुशासनहीनता का अंत होना चाहिए।“
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले वाली ही है और बदली नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सवाल यह है कि पार्टी को किसने कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह पार्टी हाई कमान से बात करेंगे।
डॉ़ तंवर ने कहा कि जिस परिवर्तन की बात की जा रही थी वो परिवर्तन अभी कहीं दिखा नहीं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन अक्तूबर में होगा।
उल्लेखनीय है कि श्री हुड्डा ने कल पार्टी के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया था और कहा था कि कांग्रेस कुछ भटक सी गई है। इसीके साथ उन्होंने अपने गुट के ‘भविष्य की कार्रवाई‘ तय करने के लिए 13 विधायकों समेत 25 सदस्यों का एक पैनल बनाने की भी घोषणा की।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image