Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


साेनीपत में खाली करवाया मनौली टोंकी औ गढ़ी असदपुर गांव

सोनीपत, 19 अगस्त (वार्ता) हरियाणा में हथिनी कुंड बैराज से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद साेमवार काे साेनीपत प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मनौली टोंकी एवं गढ़ी असदपुर गांव को खाली करवाया।
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मनौली टोंकी गांव में पहुंचे। उपायुक्त ने मनौली टोंकी गांव में ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि हथनीकुंड बैराज से आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने की वजह से गांव में किसी भी समय पानी घुस सकता है। इसलिए तटबंध के अंदर के सभी गांवों को तत्काल खाली करवा लिया गया है।
इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। इस दौरान हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत भी गांव में पहुंची। गांव में उपजिलाधिकारी विजय सिंह, डीआरओ ब्रह्मप्रकाश अहलावत, तहसीलदार विकास कुमार तथा नायब तहसीलदार हवा सिंह सहित गांव के सभी लोग मौजूद रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image