Friday, Mar 29 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पिछले तीन दिनों हुई भारी बारिश ने मचायी तबाही ,आज राहत

चंडीगढ़ ,19 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश ,पंजाब तथा हरियाणा में पिछले 72 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश ने पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश में कहर बरपाया जिसमें तीस से अधिक लोगों की मौत हो गयी तथा फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ ।
सतलुज तथा ब्यास नदी के जलग्रहण क्षेत्रों और पश्चिमोत्तर में तीन दिनों में हुई भारी बारिश के चलते भाखड़ा बांध का जलस्तर खतरे के निशान के निकट पहुंचते ही बांध से पानी छोड़े जाने तथा पंजाब में बारिश के कारण हालात बाढ़ जैसे बन गये जिससे बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया तथा जानमान का भारी नुकसान हुआ । किसानों की लहलहाती फसलें तबाह हो गयीं और लोग बेघर हो गये ।
पिछले तीन दिनों में हिमाचल में भारी बारिश ,नदियों के उफान पर होने , भूस्खलन और मकान गिरने के कारण कम से कम तीस लोगों की मौत हो गयी है और पर्यटकों सहित हजारों लोग रास्ते में फंसे हुये हैं । करीब 900 के आसपास छोटे बड़े रोड बंद हैं । कई पुल नदियों के प्रवाह में बह गये तथा सड़कों बह गयीं । पंजाब में मकान गिरने से लेकर वर्षा जनित घटनाओं में कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी है । चंडीगढ़ में सुखना झील का जलस्तर खतरे के निशान से कम रहा लेकिन यदि इसी तरह बारिश जारी रहती तो उसके गेट भी खोलने पड़ते ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं । पिछले चाैबीस घंटों में बारिश से कुछ राहत मिली । चंडीगढ़ में 25 मिमी , अंबाला पांच मिमी ,लुधियाना एक मिमी , पटियाला 40 मिमी , आदमपुर 19 मिमी , हलवारा दो मिमी , गुरदासपुर एक मिमी बल्लोवाल 30 मिमी , दिल्ली दो मिमी वर्षा हुई ।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने ,भूस्खलन और भारी बारिश के बाद आज कुछ राहत मिली तथा शिमला में 11 मिमी , मनाली 12 मिमी , कांगडा दो मिमी , सुंदरनगर चार , सोलन आठ , कल्पा एक , धर्मशाला 16 , भुंतर 20 मिमी , मंडी एक मिमी ,उना पांच मिमी वर्षा हुई ।
प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटों में नंगल चार मिमी , रामपुर 12 मिमी , काहू 16 मिमी , बरर्थिन सात मिमी , नादौन चार मिमी , गुलेर एक मिमी , नगरौटा 15 मिमी , माधोपुर चार मिमी , पंगोटा 18 मिमी वर्षा हुई जिससे बाढ़ से राहत मिली ।
शर्मा
वार्ता
image