Friday, Apr 19 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब की जनता को 20 अगस्त से मिलेगा आयुष्मान भारत बीमा योजना का लाभ

जालंधर 19 अगस्त (वार्ता) पंजाब सरकार राज्य के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 20 अगस्त से आयुष्मान भारत-सरबत सेहत बीमा याेजना की शुरूआत करने जा रही है। इस योजना के तहत जिला जालंधर के दो लाख 91 हजार परिवारों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि सांसद संतोख सिंह चौधरी 20 अगस्त को स्थानीय रेडक्रास भवन में इस योजना का उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला के दो लाख 91 हजार लाख परिवारों को ई-कार्ड दिए जा रहे हैं। ई-कार्ड जारी करने के लिए जिला में एक सौ कामन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपना ई -कार्ड बनवा सकता है।
डॉ. चावला ने बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध किए गए लगभग 20 निजी अस्पतालों में मुफ़्त इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image