Friday, Mar 29 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कूड़े और सड़कों पर जमा पानी के कारण बीमारियों का खतरा: पब्बी

जालंधर 19 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमन पब्बी ने सोमवार को कहा कि शहर में चारों ओर बिखरे कूड़े के ढेर और टूटी हुई सड़कों पर जमा गंदे पानी के कारण भयंकर बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
श्री पब्बी ने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बावजूद निगम प्रशासन द्वारा बरसात से पहले कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए जिसके कारण सारे शहर में कूड़े की लिफ्टिंग का प्रबंधन, टूटी सड़कें और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। उन्होने कहा कि सड़कों पर बने जानलेवा गड्ढों के कारण लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं लेकिन महापौर और नगर निगम आयुक्त का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
शहर के बदतर हालात को लेकर जालंधर कैंट हल्के के विधायक परगट सिंह और कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया।
ठाकुर, प्रियंका
वार्ता
image