Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सैफ अली खान ने किया सिख कक्कारों का अपमान: एसजीपीसी

अमृतसर, 20 अगस्त (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा है कि अभिनेता सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स सीज़न-2 के एक दृश्य में सिख कक्कारे (कड़ा) का अपमान किया है।
एसजीपीसी के सचिव डॉ रूप सिंह ने मंगलवार को कहा कि नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीज़न-2 के एक दृश्य में सैफ अली खान समुद्र में अपने हाथ में पहना हुआ कड़ा उतार कर फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं जो सिख भावनाओं का अपमान है। सीरीज में सैफ अली खाल ने एक सिख व्यक्ति का किरदार निभाया है।
डा. रूप सिंह ने कहा कि सिख धर्म में कक्कारों का बड़ा महत्व है और किसी को भी सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। उन्होने कहा कि किसी भी फ़िल्म, नाटक या वेब सीरीज आदि के अदाकार, पेशकार, लेखक और निर्देशक को किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। यदि किसी पात्र को एक सिख के तौर पर दिखाया जाता है तो सिख सिद्धांतों, सिख इतिहास और सिख परंपराओं के मद्देनज़र ही उसे दिखाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस विवादित दृश्य को तुरंत हटाया जाए अन्यथा एसजीपीसी की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सं ठाकुर, प्रियंका वार्ता
image