Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उर्दू के 25 साहित्यकार 22 अगस्त को होंगे सम्मानित

चंडीगढ़, 20 अगस्त(वार्ता)हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य 22 अगस्त को प्रदेश के 25 उर्दू साहित्यकारों को सम्मानित करेंगे ।
इस समारोह में उर्दू के प्रख्यात शायर मनुव्वर राणा विशेष रूप में उपस्थित होंगे। अकादमी के प्रवक्ता आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देशानुसार सम्मान राशि में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों में उर्दू अदब में अपने विशिष्ट योगदान के लिए श्री महेन्द्र प्रताप चांद और श्री बी.डी. कालिया हमदम को फखे-हरियाणा सम्मान दिया जा रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार डॉ के.के. ऋषि और डॉ कुमार पानीपती को हॉली पुरस्कार, डॉ सुल्तान अंजुम और श्री कृष्ण कुमार तूर को कंवर महेद्र सिंह बेदी पुरस्कार, श्री अनिल कौशिक और ज्योति संग को जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान, डॉ फरजाना नसीम और शम्स तबरेजी को साबिर पानीपती अवार्ड, श्री टीएन राज व डॉ रेणु बहल को उर्दू अनुवाद पुरस्कार, श्री रमेंद्र जाखू साहिल, श्री मुकेश गंभीर, डॉ एच.के. लाल और डॉ राजवंती मान को खिदमते-अदब अवार्ड दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरेन्द्र पंडित सोज-सम्मान सुश्री सुनीता रैना, एनडी सपरा को दिया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा से सम्बन्धित उर्दू अदब के लेखन का पुरस्कार डॉ नासिर नकवी, श्री कुदंन अरावली प्रो० एमएम जुनेजा को बाल कृष्ण मुजतर सम्मान दिया जाएगा तथा डॉ इन्दु गुप्ता और श्री ब्रज भूषण शर्मा को नौ आमौज पुरस्कार दिया जा रहा है। उर्दू गजल गायन के लिए श्री आरडी कैले और श्रीमती रिंकू कालिया को सम्मानित किया जाएगा।
शर्मा
वार्ता
image