Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में फंसी मलयालम फिल्म टीम को बचाया

शिमला, 20 अगस्त (वार्ता) बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के काजा इलाके में फंसी मलयालम फिल्म की एक 28 सदस्यीय टीम, जिसमें अभिनेत्री मंजू वारियर शामिल हैं, को आज मनाली-केलांग और मनाली काजा मार्ग खुलने के साथ सुरक्षित निकाल लिया गया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, जो केरल से हैं, ने उन्हें फोन किया था और फिल्म टीम की सहायता का अनुरोध किया था। टीम तीन दिनों से लाहौल स्पिति जिले की स्पिति घाटी में काजा के पास छातरु गांव में फंसी हुई थी। निर्देशक सनल कुमार ससिधरन की फिल्म ‘कय्यतन‘ की शूटिंग के लिए यह टीम तीन सप्ताह से वहां थी। मंजू ने अपने भाई को सैटेलाइट फोन से संपर्क कर बताया था कि बारिश और बाढ़ के कारण वह लोग फंसे हुए हैं तथा खाने-पीने का सामान तक खत्म होने को था।
श्री ठाकुर ने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों से 1609 लोगों, जिनमें पर्यटक शामिल हैं, को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
पिछले तीन दिनों की बारिश में 63 लोगों की मौत हुई है और प्रदेश में 627 करोड़ की संपत्ति नष्ट हुई है।
सं महेश
वार्ता
image