Friday, Mar 29 2024 | Time 06:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में जनवरी से लेकर सड़क दुर्घटनाओं में 658 मौतें

शिमला, 21 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में इस साल जनवरी से लेकर अब तक 1753 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें 658 लोगों की मौत हुई है।
यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने विधानसभा में नियम 130 के तहत विपक्षी सदस्य हर्षबंधन की तरफ से उठाए गए मामले का जवाब देते हुए दी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल और उससे पिछले साल भी इसी अवधि (जनवरी से अगस्त के बीच) हुई दुर्घटनाओं में ज्यादा मौतें हुई थीं। श्री ठाकुर ने सदन को बताया कि 2017 में 1888 सड़क हादसों में 779 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2018 में 1,937 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 754 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
श्री ठाकुर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में 12,475 सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 95.06 फीसदी मानव गलतियों के कारण हुए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो लाख 67 हजार सार्वजनिक परिवहन वाहन हैं और 13 लाख 86 हजार 500 निजी वाहन हैं यानी कुल कुल 16 लाख 54 हजार 326 वाहन हैं तथा यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब हादसों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के साथ विशेषज्ञों की सहायता भी ली जाएगी। ब्लैक स्पॉट, क्रेस बैरियर व पेराफिट पर काम किया जाएगा। यदि इसमें कोई कमी पाई गई तो संबंधित लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
सं महेश
वार्ता
image